मस्जिद इमली वाली मोहल्ला किशन में ‘बच्चों की हफ़्तावारी तालीम’ प्रोग्राम में 5 -15 साल तक के बच्चों का एक दिनी कॉम्पिटिशन किया गया। इस प्रोग्राम में इस्लामिक नॉलेज, जमात के साथ 5 वक़्त की नमाज़ अदा करने वाले बच्चों को इनाम से नवाज़ा गया।

इस प्रोग्राम में मेहमान ए खुसूसी सदर मजलिस मौलाना अबू हसन का़समी – नाज़िम मदरसा इज़हार उल उलूम क़स्मिया, मुफ्ती मोहम्मद बुरहानउद्दीन – इमाम व खतीब मस्जिद रमज़ान शाह, मुफ़्ती मोहम्मद आमिर, मुफ़्ती मोहम्मद अशफ़ाक़ तशरीफ लाए।

इस प्रोग्राम में बच्चों ने अपनी सलाहियत के एतबार से मदरसे में जो सीखा उसको पेश किया ” बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत पर मौलाना अबू हसन का़समी ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में अपनी बात रखी जिसको सभी मौजूद लोगों ने और बच्चों ने पसंद किया, इसके साथ बच्चों को इम्तिहान में टॉप और अटेंडेंस में टॉप आने पर भी इनाम तक्सीम किए गए।

इस प्रोग्राम को मस्जिद के इमाम मौलाना शम्सुल हसन साहब के साथ मोहम्मद वसीम बाड़ी, सलिहीन बटला, सैय्यद हम्माद और मोहम्मद याहया ने ऑर्गेनाइज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here