दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एवं सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न का आज शुक्रवार को 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
वार्न की प्रबंधन टीम ने एक बयान में कहा कि शेन का थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बयान में कहा गया, “शेन अपने विला में बेसुध पाए गए और स्वास्थ्यकर्मियों के हर मुमकिन कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वॉर्न ने 14 घंटे पहले अपना आखिरी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने रोड मॉर्श की मौत पर शोक जताया था।
शेन वॉर्न की मौत पर कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है।
शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने वक़्त के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। वॉर्न टेस्ट में दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.