ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है और अब सभी को भारत में 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतज़ार है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा और इसके लिए 8 टीमें डायरेक्ट रुप से क्वालिफाई करेंगी जिनका चयन आईसीसी सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक किया जाएगा। 7 टीमों भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। अब बस आंठवे स्थान पर आने वाली टीम को लेकर जंग जारी है।

रैंक की बात करें तो मौजूदा प्वाइंट टेबल के हिसाब से तो टीम इंडिया नंबर-1 पर है, उसने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, 13 में उसे जीत मिली है, जबकि 6 में हार, टीम के कुल 134 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड के 18 मैच में 125 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के भी 17 मैच में 125 अंक हैं, लेकिन वह अभी नेट रनरेट के कारण तीसरे नंबर पर है।

वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर हैं, बांग्लादेश पांचवे, पाकिस्तान छठवें और अफगानिस्तान सांतवे नंबर पर हैं वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर हैं लेकिन उसने अभी क्वालिफाई नहीं किया है।

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका ने चौकाया है जो कि 16 मैचों में मात्र 59 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है। अफ्रीका को आगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिसके बाद उसका टॉप-8 में क्वालिफाई करने के चांस बेहद कम है और उसे क्वालिफायर राउंड भी खेलना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here