दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. 7 से नामांकन शुरु हो गया और 14 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. 16 नवंबर तक नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 नवंबर है. वोटिंग 4 दिसंबर को होगी, जबकि मतों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी. सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी.
चुनाव की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर हटाए जाएंगे. इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी.
इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है. इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे. लेकिन, परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है. इस बार 250 वार्ड में चुनाव होंगे. इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं. दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 1 जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 वोटर्स हैं. इनमें से 79,86,705 पुरुष और 66,86,081 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1061 हैं.
सबसे कम आबादी कंझावला वार्ड में 40,467 है, जबकि सबसे ज्यादा आबादी मयूर विहार में 88,878 है. चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के खर्च करने की रकम 5.75 लाख को भी बढ़ा दिया है.
इस बार के एमसीडी चुनाव में उम्मीदवार 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. चुनाव के लिए कुल 13 हजार 665 मतदान केंद्र बनेंगे. वहीं 55 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम का इस्तेमाल होगा. ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी.