पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया.
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में भारी भीड़ के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं किरन रिजीजू तथा पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कैप्टन सिंह और प्रमुख नेताओं को अंगवस्त्र पहनाया तथा सदस्यता पर्ची एवं गुलदस्ता देकर उनका भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस छोड़कर कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए किसान नेता सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।
श्री तोमर ने कैप्टन सिंह एवं उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने हमेशा अपनी पार्टी से राष्ट्र को अधिक महत्व दिया और देश को प्राथमिकता दी। इस नाते से वह भाजपा के करीब थे। उनके आने से भाजपा की ताकत बढ़ेगी और पंजाब में शांति, सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित होगी।
श्री रिजीजू ने कहा कि यह भारत की राजनीति में एक बहुत बड़ी घटना है। जो भविष्य की राजनीति को दिशा दिखाएगी।
बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों से चर्चा की थी. इसमें तय हुआ कि पंजाब का कोई भविष्य देखना है तो बीजेपी के साथ विलय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है.
कैप्टन सिंह ने अपने सहयोगियों का परिचय कराने के बाद कहा कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है लेकिन चीन से भी बहुत खतरा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भारत की सीमा में 40 से 45 किलोमीटर तक ड्रोन आ रहे हैं और नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सीमाओं की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया गया। ए के एंटनी के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में एक भी हथियार नहीं खरीदा गया। इसलिए उन्होंने अपने साथियों से विचार विमर्श किया कि अब समय आ गया है कि देश की रक्षा की खातिर भाजपा से जुड़ा जाए।
कैप्टन के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में उनके बेटे युवराज रणइंदर सिंह, बेटी बीबा जयइंदर कौर, पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, पंजाब महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलबीर राणा सोढ़ी, महलकलां की पूर्व एमएलए हरचांद कौर, अमृतसर साउथ के पूर्व एमएलए हरजिंदर सिंह ठेकेदार, मानसा के पूर्व एमएलए प्रेम मित्तल के अलावा अमरीक सिंह आलीवाल व केवल सिंह भी हैं।