हमारे बालों में गर्मियों की वजह से पसीना ज़्यादा आता है और जिससे डैंड्रफ हो जाती है इसी वजह से हमारे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। तो, इसीलिए हम आपके लिए एक आसान नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और बालों में डैंड्रफ भी खत्म हो जाएगी उसके लिए आपको सामग्री लेनी होगी।
1. प्याज का रस
2. तेल (कोई भी)
प्याज का रस निकालने के लिए पहले प्याज़ को कद्दूकश कर लें फिर उसको सूती कपड़े से छानकर उसका रस निकाल ले उसके बाद प्याज़ के रस को किसी तेल में मिलाकर उसको बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और मसाज करें यह काम आप रात के समय करें जिससे बालों को सही पोषण अच्छे से मिल सके और सुबह शैंपू से धो दें।
हफ्ते में आप यह एक या दो बार कर सकते हैं। आपको पहली बारी में ही फर्क देखने को मिलेगा बाल झड़ना कम हो जाएंगे और डैंड्रफ भी खत्म हो जाएगी।