दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसी बीच वोटर लिस्ट से नाम काटने के आरोप को लेकर सियासत भड़क उठी है. एक ओर जहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे क़रीब एक हज़ार समर्थकों के वोट काटे गए हैं, उन्होंने कहा अगर किसी का दो जगह वोट है तो वह एक जगह से वोट कटवा सकता है, लेकिन इसके लिए वोटर ही अप्लाई करेगा, लेकिन उससे पूछे बिना वोट कैसे काट सकते हैं
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिनके वोट काटे गए हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए. इस मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने विजयदेव से फोन पर बात की है. मुझे लगता है कि इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ज़रूरत पड़ी तो री-इलेक्शन की भी मांग करेंगे.
तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं. यह एक साजिश का हिस्सा है. साथ ही कहा कि लोग पोलिंग बूथ के बाहर शिकायत कर रहे हैं कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं. सिसोदिया ने कहा कि मैं इस साजिश के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहा हूँ।