दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा 2022-23 रोजगार बजट में की गई घोषणा के तहत एक समिति पुनर्विकास के लिए दिल्ली के पांच प्रमुख बाजारों का चयन करेगी। इस समिति का गठन दिल्ली सरकार ने किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आठ सदस्यीय समिति 20 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में दो व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए), लोक निर्माण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि समिति की अगुवाई दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास विभाग के मुख्य परियोजना प्रबंधक करेंगे।

‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य बृजेश गोयल ने कहा कि समिति की पहली बैठक 17 मई को होगी।इससे पहले, दिल्ली सरकार ने पुनर्विकास योजना के तहत पांच बाजारों का चयन करने के मद्देनजर विभिन्न बाजार संगठनों से आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि छह मई थी।

गोयल ने कहा, ‘ पुनर्विकास योजना के तहत 50 बाजार संघों ने आवेदन किया है, जिन पर चयन प्रक्रिया के दौरान विचार-विमर्श किया जाएगा। केवल उन्हीं बाजारों पर इस योजना के तहत विचार किया जाएगा, जिन्होंने आवेदन किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here