38 साल के फैज़ान अहमद निवासी गली ज़मीर, नवाब गंज, आजाद मार्केट, दिल्ली 110006 को लापता हुए आज एक महीने से ज़्यादा हो गया है.
फैज़ान अहमद शनिवार 18 December 2021 की सुबह फज्र नमाज़ के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे वाज़ीराबाद जामा मस्जिद से निकलने के बाद से लापता हैं।
लगभग 1 महीने से फैज़ान के घरवाले किसी सुराग का इंतजार कर रहे है, इतना वक़्त गुज़रने के बाद भी पुलिस नाकाम रही, और तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुबूत नही लगा।
फ़ैज़ान के घरवालों ने पुलिस के साथ काम करने के अलावा अपने रिश्तेदारों, इलाक़े के लोगो के साथ तलाश जारी रखी,
जिस जिस इलाक़े में फ़ैज़ान के जाने की उम्मीद थी उन्होंने हर उस जगह जाकर ढूँढने की कोशिश करी लेकिन अभी तक कुछ पता नही चला।
उन्होंने फ़ैज़ान को तलाश करने में मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिये आम जनता से मदद भी माँगी है।
फैज़ान अहमद दिखने में :
गोरा रंग, 5 फीट 8 इंच लंबा और सेहतमंद हैं,
क्रीम कुर्ता पायजामा, ब्राउन जैकेट, सैंडल पहना हुआ था
संपर्क करें
फैज़ान अहमद के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उनके भाई सुफियान अहमद +91 98109 06835, इकबाल अहमद 79829 53060 से राबता करें।
नीचे दी गयी खबर 20 दिसंबर 2021 को पोस्ट करी गयी थी, जिसको 5,200 से ज़्यादा लोगों ने पढ़ा।
Views 5500