अयोध्या में मस्जिद की नींव मक्का के इमाम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस के हाथों रखी जाएगी। इस मस्जिद को अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव में किया जा रहा है। अयोध्या में बनने वाली इस मस्जिद का नाम “मोहम्मद बिन अब्दुल्ला” होगा।
मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला डेवलपमेंट कमेटी के अनुसार रमज़ान से पहले मस्जिद की नींव रखी जाएगी। और जब मस्जिद तामीर हो जायेगी तो यहां पहली नमाज़ की इमामत मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस करेंगे।
ये भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी। इसमें 21 फीट ऊँचा और 36 फीट चौड़ा दुनिया का सबसे बड़ा क़ुरान रखा जाएगा।