कभी चीड़ के जंगलों की खूबसूरती और परिंदों के चहचहाने के लिए पहचाने जाने वाले यूक्रेन के एक जंगल से अब लाशों के ढेर मिल रहे हैं।
राजधानी कीव के बाहरी इलाक़े में बुका शहर के क़रीब जंगल से एक और सामूहिक क़ब्र मिली है। कई लाशों के हाथ उनकी कमर के पीछे बंधे मिले हैं।
इन क़ब्रों को खोदने का काम ऐसे वक्त में हो रहा है जब यूक्रेन के पुलिस प्रमुख ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राधिकारियों ने 24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से 12,000 से अधिक लोगों की हत्याओं की आपराधिक जांच शुरू की है।
सफेद रंग के चिकित्सीय कपड़े पहने और मास्क लगाए कामगारों ने फावड़े की मदद से जंगल की मिट्टी से लाशों को निकालना शुरू किया। कपड़े और धूल से ढकी लाशों पर मक्खियां भिनभिनाने लगी।
कीव पुलिस के प्रमुख एंड्री नेबीतोव ने घटनास्थल पर कहा, ‘‘घुटनों पर गोलियों के निशान हमें बताते हैं कि लोगों को कितनी तकलीफ़ दी गयी। टेप से पीठ पर बांधे गए हाथ बताते हैं कि लोगों को लंबे वक्त तक बंधक बनाकर रखा गया और दुश्मन सेना ने उनसे कोई भी सूचना निकालने का प्रयास किया।’’क्षेत्र से मार्च के अंत तक रूसी सैनिकों की वापसी के बाद से प्राधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जंगल में और कई जगहों से सामूहिक कब्रों में 1,316 लोगों की लाशें बरामद कि हैं।
बुका में सामूहिक कब्रें मिलने के बाद दुनियाभर में तीखी प्रतिक्रिया देखी गयी थी।