दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर लगा हुआ है. यहां देश की बड़ी बड़ी कंपनियों के स्टॉल्स लगते हैं, लेकिन इस बार यहां एक ऐसी कंपनी ने भी स्टॉल लगाया है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा, ये स्टॉल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया,
सुखांत अंतिम संस्कार नाम से ये स्टाल जो इंसान के अंतिम संस्कार का पैकेज देता है, इस स्टॉल में एक अर्थी रखी हुई है. जैसा कि इस कंपनी के नाम से ही स्पष्ट है कि यह अपने ग्राहकों को अंतिम संस्कार की सेवाएं दे रही है.
इसकी सदस्यता फीस 37,500/- है, बाक़ी सुविधाएं सदस्यता लेने वालों को कंपनी की तरफ से प्रदान की जाएगी जैसे अर्थी, पंडित, नाई, कांधा देने वाले, साथ में चलने वाले, राम नाम सत्य बोलने वाले और ये कंपनी अस्थियां भी विसर्जित कराएगी।
यही नहीं आप अंतिम संस्कार की प्री बुकिंग भी करा सकते हैं. यानी कि ग्राहक अपनी मृत्यु से पहले ही स्वयं के अंतिम संस्कार करने की बुकिंग यहां करा सकता है. यह कंपनी लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने, आर्गन डोनेशन जैसी सेवाएं भी दे रही है.
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से जुड़े सवालों के जवाब:
14 नवंबर से शुरू हुआ ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा।
ये 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) है।
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी।
ट्रेड फेयर में एंट्री 80 रुपये और बच्चे के टिकट के लिए 40 रुपये देने होंगे.
वीकेंड पर ट्रेड फेयर में जाने के लिए व्यस्क के टिकट के लिए 150 रुपये और बच्चे के टिकट के लिए 60 रुपये टिकट निर्धारित हैं.
प्रगति मैदान में टिकट खरीदने का कोई काउंटर नहीं है. ट्रेड फेयर की ऑफिशल वेबसाइट www.indiatradefair.com पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 67 मेट्रो स्टेशनों से भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं
प्रगति मैदान के गेट नं. 4 और 10 के रास्ते आम जनता के लिए मेले में प्रवेश मिलेगा. बिजनेस डे में आने वाले विज़िटर्स के लिए गेट नं. 5 भी खुलेगा.
- गेट नंबर 1, 4, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूज़ियम से आम लोगों की एंट्री.
- गेट नंबर 5A, 5B पर एंट्री नहीं मिलेगी.
- ट्रैक्सी और ऑटो की सुविधा गेट नंबर 4 पर मिलेगी.
- 6 बजे के बाद ट्रेड फेयर में एंट्री नहीं मिलेगी.
सीनियर सिटीजन को प्रगति मैदान में अंदर ट्रेड फेयर में जाने के लिए गेट नं. 4 और 10 से ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी. वहीं, दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी.