मेहनत ही सफलता की कुंजी है, ऐसा ही पुरानी दिल्ली के आज़ाद मार्केट में रहने वाले Hayyan Raza ने कर दिखाया है. उन्होंने सीबीएसई के दसवीं में 585/600 नंबर यानी 97.5% हासिल किए हैं. Hayyan Raza रामजस स्कूल पुसा रोड के छात्र हैं।

उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 100/100, सामाजिक विज्ञान में 99/100 और गणित में 99/100 शानदार नंबर हासिल किये।

पेशे से डॉक्टर बच्चे के पिता अली राज़ा अंसारी और मामा मोहम्मद नतीक़ अंसारी (बीजेपी यूथ नेता) ने खुशी का इज़हार करते हुए उसके अच्छे भविष्य के लिए दुआ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here