वेस्ट बैंक शहर जेनिन में एक इज़राइली कार्रवाई के दौरान अल-जज़ीरा की पत्रकारशिरीन अबू अकलेह की बुधवार को मौत हो गई। फलस्तीनी प्राधिकरण (पीए) और कतर के नेटवर्क ने उसकी मौत के लिए इजराइली सेना को ज़िम्मेदार ठहराया है।

मंत्रालय ने बताया कि शिरीन अबू अकलेह के चेहरे पर गोली लगी थी और उसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। यरुशलम के अल-कुद्स समाचार पत्र के लिए काम करने वाले एक अन्य फलस्तीनी पत्रकार भी गोलीबारी में घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत में सुधार है।उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन क़स्बे में इज़राइली सेना की कार्रवाई के दौरान यह गोलीबारी हुई। ‘बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी अलजज़ीरा की पत्रकार निदा इब्राहिम ने कहा कि शिरीन की मौत से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके सिर में गोली लगी है। रोते हुए उन्होंने कहा कि वह एक सम्मानित पत्रकार थीं जो 2000 से अलजज़ीरा के लिए काम कर रही थीं। जब उन्हें गोली मारी गई उस समय उन्होंने एक बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहनी थी, जिस पर प्रेस लिखा हुआ था।

इज़राइल ने कहा जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग
इज़राइल की सेना ने कहा कि जेनिन में उनके ऊपर भारी गोलियों और विस्फोटकों से हमला किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने गोलीबारी की थी। इस घटना की जांच की जा रही है। वहीं, रामल्लाह में अलजज़ीरा के ब्यूरो चीफ वालिद अल ओमारी ने कहा कि कोई भी गोलीबारी फिलिस्तीनियों की ओर से नहीं की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here