दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन, पाकिस्तान, और मंदिर-मस्जिद की भी एंट्री हो चुकी है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि 15 साल से एमसीडी पर क़ाबिज़ बीजेपी निगम में किए गए अपने कामों को क्‍यों नहीं गिनवा रही है? तो वो इन सवालों से बचते दिखे और जवाब देने के बजाय उन्‍होंने अपने ड्राइवर से कहा कि चलो.

हालांकि प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी ने डंके की चोट पर रुस और यूक्रेन को कहा कि हमारे बच्चे वहां से निकलना चाहते हैं, आप सीजफायर करें, वो 50,000 बच्चे तिरंगा लेकर निकले थे या नहीं, लेकिन उस वक्त इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे उनके स्टूडेंट गालियां दे रहे थे वो भी भारत का झंडे के साथ निकले देखा था या नहीं. 

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कुंवर सिंह नगर के नुक्कड़ सभा में अपने 20 मिनट के भाषण में इमरान खान का ज़ीक्र किया और केजरीवाल सरकार को घेरते हुए उन्होंने मस्जिद के इमाम को तनख्वाह और मंदिर- गुरुद्वारे के पुजारियों को अनदेखा करने का आरोप भी जड़ दिया.

बीजेपी के 10 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री चुनावी प्रचार में लगे हैं. शनिवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी चुनावी प्रचार किया. प्रचार के बाद उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा. MCD चुनाव में रविवार को बीजेपी का मेगा प्रचार शो है, जिसमें दर्जन भर केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. हालांकि बीजेपी का यह आक्रामक चुनाव प्रचार कितना असर दिखाएगा, यह वक़्त ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here