“बच्चों की हफ़्तावारी तालीम” की सालाना तक़रीब, मस्जिद इमली वाली मोहल्ला किशन में हुई, प्रोग्राम में 5 -15 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में इस्लामिक नॉलेज, हम्द/नात और जमात के साथ 5 वक़्त की नमाज़,अदा करने वाले बच्चों को इनाम से नवाज़ा गया।
प्रोग्राम में सदर मजलिस मौलाना नसीरुद्दीन क़ासमी, मेहमान ए खुसूसी मुफ्ती शमीम साहब और मुफ्ती रफीक़ साहब तशरीफ लाए।
इस प्रोग्राम में बच्चों ने अपनी सलाहियत के एतबार से मदरसे में जो सीखा उसको पेश किया ” बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत पर मौलाना मुफ्ती शमीम साहब ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में अपनी बात रखी जिसको सभी मौजूद लोगों ने और बच्चों ने पसंद किया, इसके साथ बच्चों को इम्तिहान में टॉप और अटेंडेंस में टॉप आने पर भी इनाम तक्सीम किए गए।
इस तक़रीब को मस्जिद के इमाम मौलाना शम्सुल हसन साहब के साथ मोहम्मद वसीम बाड़ी, सैय्यद रेहान, सैय्यद हम्माद, मोहम्मद नजम, मोहम्मद अमान और मोहम्मद याहया ने ऑर्गेनाइज किया।