बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल का ‘शाई शाई दिल’ गाना रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस गाने में निकिता अपनी खूबसूरत अदाओं का जादू दिखाती नजर आएंगी। हाल ही में इस गाने का वीडियो शूट किया गया जिसमें निकिता का कातिलाना अंदाज देखने को मिला।
पीले गाउन में निकिता का यह बोल्ड अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ज्योत्सना ने गाया है गानाबता दें कि इस म्यूजिक वीडियो की चर्चा लंबे समय से लोगों के बीच चल रही है। निकिता के फैंस उनके इस नए नंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने की मेकिंग की बात करें तो इसे सायन वी रॉय द्वारा निर्देशित किया गया है।
वहीं, यश वडाली ने इसे अपने संगीत से सजाया है। इस खूबसूरत गाने को ज्योत्सना ने अपनी मधुर आवाज दी है। गौरतलब है कि इस म्यूजिक वीडियो से पहले निकिता कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2007 में उन्होंने ‘मिस्टर हॉट मिस्ट कूल’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह साल 2009 में ब्लैक एंड व्हाइट में भी दिखी थीं। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। उसी साल उनकी ‘द हीरो अभिमन्यू’ भी रिलीज हुई थी।