अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (midterm elections) में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला नबीला सैय्यद ने इलिनोइस विधानसभा का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. वे इस चुनाव को जीतने वाली अबतक की सबसे कम उम्र की विधानसभा में महिला सदस्य बन गई हैं. नबीला सैय्यद की उम्र अभी मात्र 23 साल है और इस बार के अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस बोस को हराया है. इलिनोइस के रूप में 51वें जिले के लिए हुए स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव में नबीला को 52.3% वोट मिले हैं.

इस जीत की खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को शेयर करते हुए नबीला सैयद ने लिखा, “मेरा नाम नबीला सैयद है। मैं एक 23 वर्षीय मुस्लिम, भारतीय-अमेरिकी महिला हूं। हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन के कब्जे वाले शहरी निकाय का चुनाव जीता है। उन्होंने आगे लिखा, “और जनवरी में मैं इलिनोइस महासभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनूंगी।” एक ट्वीट के जवाब में, सैयद ने लिखा, “आने वाले कल के लिए सभी लोगों के कमेंट का धन्यवाद। हमारे पास एक अविश्वसनीय टीम थी जिसने इसे संभव बनाया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here