देशभर में ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी. दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद शाबान बुखारी ने कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. लिहाजा कल 30वां रोजा है. उन्होंने कहा कि अब देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. 

उधर लखनऊ मरकज़ी चांद कमेटी फिरंगी महल के सदर, क़ाज़ी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद इमाम ईदगाह लखनऊ ने भी ऐलान किया है कि आज यानी 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. इसलिए कल 30वां रोजा है और देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज़ तीन महई को सुबह 10 बजे होगी.

गुज़रे 2 सालों से कोरोना की वजह से ईद का त्यौहार फ़ीका पड़ा हुआ था. बाज़ारों की रौनक़ ग़ायब थी. हालांकि इस बार कोरोना के मामले कम हैं. इसलिए बाज़ारों में ईद के त्योहार से पहले काफी रौनक़ देखी जा रही है. 

जामा मस्जिद मीना बाज़ार मार्केट में भारी भीड़

दिल्ली के जामा मस्जिद मार्केट में काफी तादाद में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. यहां ईद-उल-फितर के त्योहार पर बाज़ार में दुकान लगाए हुए दुकानदार काफी खुश है क्योंकि बीते दो साल से लॉकडाउन और कोरोना की वजह से ईद घर पर ही मनाई जा रही थी, लेकिन इस साल ईद पर लोगों के चेहरों पर रौनक़ साफ देखी जा सकती है. लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं और मार्केट में इस बार काफी भीड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here