पुरानी दिल्ली से ताल्लुक़ रखने वाले अक़ील अहमद बीते रविवार से लापता है, उनकी आयु लगभग 42 साल, क़द 5.6 और रंग गेहुंआ है,

गुमशुदा व्यक्ति के बड़े साले मुमताज़ ख़ान के अनुसार गुमशुदा की आखरी बात अपनी पत्नी से 4 बजे हुई थी, उसके बाद वो अपनी दुकान कृष्णा नगर से 20 अक्टूबर लगभग शाम 4:30 बजे अपनी बीमार बहन जो सीलमपुर में रहती है उनसे मिलने के लिए निकले थे, CCTV में उनको आखरी बार कृष्णा नगर बस स्टैंड पे देख गया, उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला,

काफी कोशिश के बाद जब उन्हें अक़ील अहमद के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने 21 अक्टूबर 2024 को जगत पूरी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिवार वालो को पुलिस प्रशासन से काफी उम्मीद है और उनका कहना है की पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है।

अक़ील अहमद के पिता का नाम तस्लीम अहमद है. अगर किसी को उनके बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो फ़ौरन इस मोबाइल नंबर 9958174530, 9650197130, 9211270983 पर संपर्क करें और संबंधित थाना जगत पूरी को सुचित करें. गुमशुदा व्यक्ति का पता है- 9629,30,31,33,34, 4th मंज़िल, गली ज़मीर वाली, नवाब गंज आज़ाद मार्केट दिल्ली 110006.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here