एमसीडी चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1349 उम्मीदवारों है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए हो रहे चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी।
इस चुनाव में मुख्य तौर पर आम आदमी पार्टी, भाजपा, और कांग्रेस के बीच मुकाबला है इसी के साथ असदुदीन ओवैसी की पार्टी MIM भी अपनी क़िस्मत आज़मा रही है.