शराब नीति को लेकर दिल्ली में सियासी जंग जारी है। केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी के सभी मोर्चों से जुड़े नेता और पदाधिकारी ने आज प्रदर्शन करा।
आज निर्माण विहार से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बर्खास्त और गिरफ्तारी के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी जनाब “आतिफ रशीद जी”
व प्रदेश अध्यक्ष जनाब “मोहम्मद हारून जी” के नेतृत्व में मार्च निकाला गया और मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
आदरणीय “श्री हर्ष मल्होत्रा जी”ने मार्च में चल रहे आवाम और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया, मार्च में कार्यकर्ता हाथों में बैनर, तख्तियां, झण्डे लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी और आगे बढ़ते हुये सचिवालय का घेराव किया।
मार्च का संचालन प्रदेश महामंत्री जनाब “इरफान सलमानी”देहलवी जी”
ने किया।