7 जुलाई बुधवार को डॅा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयन्ती पर युवाओं ने जोश के साथ रक्तदान किया
14 पंडित पंथ मार्ग, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री क़ारी हारुन के नेतृत्व में श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीक़ी ने किया। जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस महारक्तदान शिविर में अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रभारी व पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री आतिफ़ रशीद, सह प्रभारी श्री इमप्रीत सिंह बक्शी, महामंत्री श्री अली रज़ा ज़ैदी बिलाल और श्री इरफ़ान सलमानी के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के मीडिया संयोजक श्री नातिक़ हुसैन भी उपस्थित रहे।
युवाओं ने जोश के साथ रक्तदान करके लोगों को यह संदेश दिया कि देश प्रेम से बढ़कर और कुछ नहीं है। और देश के लिए अपने आप को समर्पित करने के लिए हर वक़्त तैयार रहना चाहिए।
वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के सदस्यों ने आवश्यकता पड़ने पर हर समय देश के लिए रक्तदान करने का संकल्प लिया.