चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक लिया गया नहीं है बल्कि इस पर पिछले सत्र में ही बात हुई थी ।

फ्लेमिंग ने हालांकि कहा कि कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर फैसला धोनी पर छोड़ दिया गया था ।

उन्होंने आईपीएल 15 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली छह विकेट से हार के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमने इस पर बात की है । एम एस ने पिछले सत्र में मुझसे इस बारे में बात की थी । टाइमिंग का फैसला उसका अपना था ।’’

बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया ।

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ यह पहले से तय था कि धोनी के हटने पर जडेजा कप्तान होंगे । टीम के जरिये इसकी सूचना (श्रीनिवासन को) दे दी गई थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम इसका सम्मान करते हैं । यह बदलाव का दौर है । हमारा जडेजा के साथ नाता है और धोनी भी टीम में है । हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी । यह बदलाव का दौर है लेकिन इससे हम सरलता से निकल जायेंगे ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here