चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ आवाम का ग़ुस्सा बढ़ता दिख रहा है। दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को गिराने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पुरानी मस्जिद की गुंबददार छत को गिराने आई थी, लेकिन वहां उसकी लोकल लोगों के साथ भिड़ंत हो गई।

सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मस्जिद के सामने सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हैं और इतनी ही तादाद में पुलिसकर्मी भी वहां मार्च कर रहे हैं. चीनी पुलिस अधिकारी नाजिआयिंग मस्जिद में घुसना चाहते थे। चीनी नागरिकों के कड़े विरोध के बाद पुलिस मस्जिद में दाख़िल नही हो सकी।

दरअसल, तोड़फोड़ शुरू करने से पहले पुलिस ने मस्जिद के अंदर किसी के भी जाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन नमाज़ का समय होने के बाद लोगों ने अंदर जाने की मांग शुरू कर दी. पुलिस के इनकार करने पर वहां हंगामा शुरू हो गया और प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. इस घटना के बाद से पूरे युन्नान प्रांत में तनाव बढ़ गया है.

इसके बाद ही स्‍थानीय लोग वहीं मस्जिद के बाहर धरने पर बैठ गए। वही रात के वक़्त आदमी और दिन के वक़्त औरतें मस्जिद की हिफ़ाज़त के लिए बाहर बैठ रहे हैं।

क्या है मस्जिद गिराने मै वजह:

इस मस्जिद में हाल ही में मिनार और गुंबद की छत को बनाया गया था। चीनी कोर्ट ने इसे अवैध क़रार दिया है। अब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समयसीमा दी है। अधिकारियों ने हज़ारों की तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। यही नहीं मुस्लिम बहुल नागू शहर से कई लोगों को अरेस्‍ट किया है। पुलिसकर्मी किसी भी हालत में 4 मिनारों को तोड़ना चाहते है, चीन का यूनान प्रांत हुई मुस्लिमों का गढ़ है जो अब चीन की सरकार के निशाने पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here