यूक्रेन-रूस संकट के बीच सोमवार को वैश्विक बाज़ार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अंतिम सत्र में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाज़ार शुरूआती गिरावट से उबरते हुये बढ़त बनाने में सफल रहा।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.76 अंकों की बढ़त लेकर 56 हज़ार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 56247.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक चढ़कर 16793.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का ज़ोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत बढ़कर 23355.61 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26662.33 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3592 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2112 बढ़त में और 1333 गिरावट में रही जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से बैंकिंग 0.59 प्रतिशत, ऑटो 0.60 प्रतिशत और वित्त 0.43 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि धातु 5.47 प्रतिशत, एनर्जी 2.90 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल 2.71 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.48 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.11 प्रतिशत और सीडी 2.05 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 1.21 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 2.41 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here