मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन में घुसे रूसी टैंक, 7 की मौत, 9 घायल

यूक्रेन सरकार ने कहा है कि 30 दिन के इस आपातकाल के दौरान देश का हर वो शख्स जो सेना में लड़ने लायक़ है, उसे देश की सेना को अपनी सेवाएं देनी होंगी। यूक्रेन के पास अभी करीब 2 लाख लोगों की सेना है।

यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद चीजें अब तेजी से बदल रही हैं. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके सुनाई दिये थे. दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने भी रूसी सेना को नुकसान पहुंचाया है.

रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के हवाई अड्डों और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

पुतिन ने अन्य देशों को आगाह भी किया है कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के दखल की कोशिश ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।’’

पुतिन ने दावा किया है कि हमले पूर्वी यूक्रेन में लोगों की रक्षा करने के मक़सद से किए जा रहे हैं, जिसे अमेरिका ने हमला करने का महज़ एक बहाना बताया है।

पुतिन ने टेलीविज़न पर एक संबोधन में अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने से रोकने और मॉस्को को सुरक्षा गारंटी देने की रूस की मांग की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

पुतिन का यह बयान खारकीव, ओडेसा में भीषण विस्फोट की आवाजें सुने जाने से पहले आया था।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘‘बिना उकसावे वाले’ हमले के इरादे की निंदा की थी। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इसके लिए ‘‘रूस की जवाबदेही तय करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here