(मोहम्मद गुफरान आफरीदी)
नई दिल्ली, 22 जुलाई: कल रात आज़ाद मार्केट के फ़ैयाज़गंज इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुस्तफ़ा क़ुरैशी के बेटे मोहम्मद आहील क़ुरैशी के 7वें जन्मदिन के अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नदीम कुरैशी, मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाकिर अली अंसारी, मोहम्मद मुन्ना भाई, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शादाब कुरेशी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आहिल कुरैशी को मुबारकबाद पेश की।
इस दौरान पूरे घर को विशेष रूप से सजाया गया था और आहिल के रिश्तेदारों कई उपहार आदि भी भेंट किए। शाकिर अंसारी और गुफरान आफरीदी ने छोटे मासूम बच्चे (आहिल) को उसके जन्म पर बधाई दी और ढेर सारी दुआएं भी की, अल्लाह इस बच्चे को सारी जिंदगी खुशियां दे और बुरी नजर से हमेशा बचाए रखे, आमीन। अंत में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सफ़ियान क़ुरैशी और मोहम्मद नवीद क़ुरैशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।